रीगल चौराहे पर बजरंग दल की ओर से चक्काजाम, डीआईजी ऑफिस का भी घेराव और ज्ञापन, सारे नियमों की उड़ी ज़बरदस्त धज्जियां, इंदौर के बाणगंगा थाने पर संतो को परेशान करने का आरोप
इंदौर – देश भर में सन्तो के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामंला सामने आया इन्दौर में ,लेकिन यहां पुलिस कर्मियों के द्वारा सन्तो को परेशान किया जा रहा है और पुलिस कर्मियों की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्ता कोरोना संकट काल मे डीआईजी को ज्ञापन देने पहुचे और कोरोना से बचाव के जितने भी नियम है उनकी धज्जियां उड़ा दी , फिलहाल अब पुलिस किस पर किस तरह की करवाई करती है यह देखने लायक रहेगा। जो दृश्य आप देख रहे हो यह इंदौर के रीगल चोरहे का रीगल चोरहे पर अचानक से बजरंग सेना के कई कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और जमकर हंगमा करते हुए डीआईजी को ज्ञापन सौपा , बता दे कार्यकर्ताओ की शिकायत है कि बाणगंगा थाने पदस्थ जवान क्षेत्र में मौजूद एक धार्मिक एस्थल पर रहने वाले सन्तो को परेशान कर रहे है। और उनसे अभद्रता कर रहे है। जिनकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई अतः करवाई नही होने के कारण बड़ी संख्या में कोरोना संकट काल मे बड़ी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्ता डीआईजी ऑफिस पहुँचे और जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा , इस दौरान कार्यकर्ताओ ने रीगल चोरहे पर भी जमकर हंगामा किया और चक्काजाम की भी कोशिश की , बता दे कार्यकर्ता विरोध के दौरान इन्दौर में कोरोना के बचाव के जो नियम बनाये उन्हें भी भूल गए और जमकर सोशल डिस्टेंनश और अन्य नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आए , बता दे कोरोना को देखते हुए धरना, प्रदर्शन , रैली और ज्ञापन पर रोक है और इन्दौर आज देश का हार्ट स्पॉट बन चुका है लेकिन तस्वीरे देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि इन्दौर में जहा कोरोना तेजी से फेल रहा है वही दूसरी ओर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन और प्रदर्शन कर नियमो की धज्जिका उड़ा दी फिलहाल अब प्रशासन किस तरह की करवाई इन लोगो पर करता है यह देखने लायक रहेगा।
बाईट -महेंद्र यादव , प्रदेश अध्यक्ष , बजरंग सेना , इन्दौर
बाईट – सजंय शुक्ला , थाना प्रभारी , थानां छोटी ग्वाल टोली, इन्दौर