योगी को एक करोड़ का चूना लगाने वाली महिला नटवरलाल की पूरी कहानी, कैसे एक के बाद एक आईएएस स्तर के अधिकरियों को बेवकूफ बनती रही
25 जिलों में ड्यूटी कर 1 करोड़ रुपए वेतन लेने वाली फर्जी शिक्षिका अनामिका सिंह गिरफ्तार,….
जानिए कैसे 25 जिलों में मिली नौकरी, पढ़ें अनामिका शुक्ला मामले की इनसाइड स्टोरी
यूपी के 25 जिलों में नौकरी करने वाली अनामिका शुक्ला मामले में हर स्तर पर लापरवाही बरती गई। जांच के बाद जब इस बात का खुलासा हुआ कि अनामिका शुक्ला नाम की टीचर एक साथ कई जिले में नौकरी कर रही है तो अधिकारियों में खलबली मच गई। अनामिका का काला चिट्ठा 12 दिन में खुला।
फोटोकॉपी के आधार पर दे दी नियुक्ति :
प्रयागराज सहित पांच जिलों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक ही प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने की आरोपित शिक्षिका अनामिका शुक्ला के बिना मूल दस्तावेज देखे उसे नियुक्त कर दिया गया था। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने मामले की जांच पूरी करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
26 मई से शुरू हुई जांच :
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उप्र लखनऊ से 26 मई को एक पत्र जारी किया गया था। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फरीदपुर में शिक्षिका (विज्ञान) अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चन्द्र शुक्ला के प्रमाणपत्रों की जांच करने को कहा गया था। इन प्रमाणपत्रों में मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र, निवास अभिलेख एवं पहचान प्रमाणपत्र शामिल हैं। इसकी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ को दिए गए। ये भी कहा गया कि शिकायत सही मिलने पर वेतन की रिकवरी कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाए। एडी बेसिक के निर्देश पर 4 जून को अध्यापिका को नोटिस जारी किया गया। इसका जवाब देने में उसे दो दिन लग गए। इसके बाद वो शनिवार को जवाब और इस्तीफे के साथ बीएसए दफ्तर पहुंची, लेकिन पुलिस-प्रशासन के आगे उसकी एक नहीं चली।इससे पहले शासन और मंडलीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बीएसए ने पांच जून को तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने भी जांच शुरू कर दी है। शनिवार को अनामिका के पकड़े जाने पर समिति ने भी बीएसए ऑफिस में उससे जानकारियां जुटाईं।
विभाग ने प्रथम दृष्टया दोषी माना
बीएसए ने रिपोर्ट में कहा है कि राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के क्रम में अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चन्द शुक्ला प्रथम दृष्टया दोषी मिली है। यह भी पता चला है कि अनामिका ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर विभाग को गुमराह करते हुए नियुक्ति प्राप्त की है। उक्त अध्यापिका नोटिस के जवाब में अपना त्यागपत्र प्रस्तुत करने के लिए ऑफिस में उपस्थित हुई थी।
बदलती रही नाम :
अनामिका शुक्ला के नाम से फर्जी नौकरी करने वाली शिक्षिका ने पूछताछ में पुलिस को कई बार छकाया। पूछताछ के दौरान बराबर वह अपना नाम बदलती रही। पकड़ी गई शिक्षिका ने ना केवल अपना नाम बदल -बदल कर बताया बल्कि कई बार गुमराह करने वाली जानकारियां देकर पुलिस को परेशान किया।
पहले बताया कि अनामिका शुक्ला हूं
जैसे ही फर्जी शिक्षिका बीएसए के समक्ष पेश हुई और उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र शुक्ला बताया। कहा कि उसके दस्तावेज और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से ठीक हुई है। यह सुनकर सभी हैरान रह गये।
पुलिस के आते ही अनामिका सिंह बनी
सूचना के बाद बीएसए ऑफिस पहुंची पुलिस ने फर्जी शिक्षिका को हिरासत में लेकर जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम अनामिका सिंह बताना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली लेकर पहुंची। यहां महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
बाद में प्रिया सिंह बताकर चौंकाया
बार बार गलत जानकारी देने पर जब पुलिस ने महिला के साथ सख्ती की तो उसके चेहरे की हवाईयां उड़ने लगीं। पुलिस के मुताबिक उसने पूछताछ में तीसरी बार अपना नाम प्रिया सिंह पुत्री महीपाल सिंह निवासी लखनपुर कायमगंज बताया। अब पुलिस उसकी सच्चाई को खंगालने में जुट गई।
बरेली, सहारनपुर और बागपत तक हड़कंप :
अनामिका शुक्ला वर्ष 2018 में बरेली में भी गड़बड़ी करते पकड़ी गई थी। अनामिका बा स्कूलों की काउसंलिंग में शामिल होने यहां आई थी। फोटो में अंतर के चलते वो पकड़ में आ गई थी। बीएसए कार्यालय से लेकर कस्तूरबा स्कूलों तक अनामिका कनेक्शन को तलाशा जा रहा है। अनामिका शुक्ला की नियुक्ति का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सहारनपुर और बागपत में भी हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि इन दोनों जिलों में भी वह तैनात रही थी। अनामिका के खिलाफ सहारनपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं बागपत में भी जांच चल रही है।