राजनीति काले चश्में में, घुटनों के बल पुलिस प्रशासन – सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ जीतू पटवारी के घरने पर समझाने पहुंचे सीएसपी और एडीएम, घुटनों के बल बैठ की बात, भाजपा बोली कांग्रेस ने ही बिगाड़ा था प्रोग्राम
– इंदौर- संक्रमण काल की इस घड़ी में भी राजनेताओं की राजनीति जमकर हो रही हैै, नेताओ ने संक्रमण को भी अपनी राजनीति में घसीट लिया है। जहां एक तरफ जनता चिंता और डर में है तो दूसरी तरफ राजनेता अपनी-अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं और इसी संक्रमण को अहम मुद्दा बना लिया है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन का आयोजन करना उन्हें महंगा पड़ गया।
इस आयोजन में संक्रमण काल में नियमों का उल्लंघन किया गया । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई कर मामला भी दर्ज कराया गया। अब बात यहीं तक सीमित तो नहीं रहती अब इस बात का भी सियासत में जमकर बतंगड़ बन गया है जिसको लेकर कांग्रेस के नेता बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते हैं जीतू पटवारी, विनय बाकलीवाल ,विशाल पटेल सहित उनके कार्यकर्ता आज राजवाड़ा स्थिति माँ अहिल्या की प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग की कि सुदर्शन गुप्ता और उनके साथियों पर और धाराएं लगाई जाए ।
खुले तौर पर इस आयोजन से संक्रमण को न्योता दिया जा रहा है और लगातार इंदौर में संक्रमण के नए केस भी आ रहे हैं।
जीतू पटवारी ने सुदर्शन गुप्ता का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं गुप्ता को धन्यवाद देता हूं कि सरकार की असलियत उन के माध्यम से सामने आई हैं, कि जनता राशन के लिए कितनी परेशान है, लोगों को खाने के लिए राशन उपलब्ध नहीं है यह बात स्पष्ट हो चुकी है।
इस प्रदर्शन को समाप्त करने के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया जिससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। जब प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी के सामने पुलिस और प्रशासन घुटनों के बल बैठे हुए नजर आएअ,इस बात पर बीजेपी ने कांग्रेस पर वार करते हुए आरोप लगाया कि जो आयोजन किया गया था उसे कांग्रेस के द्वारा ही खराब करवाया गया है।
संबंधित थाना क्षेत्र के sdm राकेश शर्मा और csp तिवारी द्वारा घुटनो के बल बैठने पर कहा कि जब जीतू पटवारी मंत्री थे। तो उनके द्वारा sdm का इंदौर शहर में पदभार ग्रहण कराया गया थाऔर अभी भी अपने मालिक के प्रति उस सेवा भाव से मुक्त नही हो पाए है।
sdm इंदौर के लिए अयोग्य मानते हुए bjp द्वारा sdm को हटाने के मांग की गई।
बाइट-उमेश शर्मा
प्रदेश प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी
इंदौर