नीगमकर्मी के सभी हत्यारे गिरफ्तार, हत्यारा अपनी मौसी के यहां से अपने ससुराल जा रहा था, पुलिस ने वहीं दबोचा
इन्दौर दिनांक 13 जून 2020 -* पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.06.20 को कुख्यात गुंडे गोटु उर्फ प्रहलाद ने अपने भाई कालू उर्फ सन्नी आदिवाल, हेमराज बग्गन, और शुभम उर्फ कैलाश उर्फ लंगड़ा के साथ मिलकर राहुल झांझट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से पुलिस थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्र 299/2020 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसके पूर्व भी आरोपी के द्वारा दिनांक 28.05.20 अपने साथियों के साथ मिलकर थाना जुनी इन्दौर स्थित बी के हरिजन कालोनी निवासी चरण रानवे पर जान से मारनें की नियत से फायर किया। जिस पर थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्र 285/2020 धारा 307, 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
हत्या के प्रयास मे फरार आरोपी गोटु व उसके भाई कालु आदिवाल द्वारा आपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या जैसा जघन्य अपराध घटित किया। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को देखतें हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा प्रत्येक पर 10-10 हजार रूपयें का इनाम घोषित किय गया था।
हत्या कारित करने के उपरांत फरार रहते हुए आरोपी द्वारा बी के हरिजन कालोनी निवासी शक्ति शंकत के पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी। अपराधों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा आरोपी गोटु आदीवाल पर 20 हजार रूपयें इनाम घोषित किया गया था।
इन सभी घटनाओं की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शीघ्र ही फरार आरोपियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 1 श्री राजेश व्यास के द्वारा नगर पुलिस अधीधक जुनी इन्दौर श्री दिशेष अग्रवाल के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना प्रभारी जूनी इन्दौर, थाना प्रभारी भवंरकुआ एवं थाना प्रभारी राजेंद्र नगर के नेतृत्व में घटना दिनांक से आरोपियों की पतारसी मे तीनों टीमें लगातार लगी हुई थी।
मुखबिर द्वारा सूचना मिलनें पर कि आरोपी गोटु, कालू, कैलाश गोटू की मौसी के घर से गांधी नगर तरफ से अपनी ससुराल जावरा जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी के लिए फोर्स तैनात किया गया। पल्सर गाड़ी पर आ रहे आरोपी गोटु आदीवाल ने सामनें पुलिस को देखकर, तेजगति से भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। उसी दौरान बाईक से गिर जानें के कारण आरोपी गोटु आदिवाल के पैर मे चोट आयी जिसे एमवाय अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। गोटु के साथ एक्टिवा पर आ रहे कालू व कैलाश को घेराबंदी कर पकडा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी के सबंध मे मुखबिर द्वारा सैफी नगर स्टेशन तरफ देखनें की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र नगर के सहयोग से आरोपी हेमराज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लेकर अन्य पूछताछ की जायेगी।