इंदौर में सैंकड़ो महिलाओं के गले से चेन उड़ाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, शहर के मशहूर Prestige College Indore से इंजीनियरिंग का छात्र छात्र है सरगना, इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा
इंदौर- दिनांक 17 जून 2020- मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना – चंदननगर के अपराध क्रमांक- 403/2020 धारा -392 भा.द.वि. के अपराध में फरारशुदा आरोपी शुभम उर्फ चाऊ, शहर के थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत घूम रहा है । मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना – चंदननगर पुलिस द्वारा संयुक्तरूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थान की घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ( 01 ) शुभम उर्फ चाऊ पिता दुर्गेश सिंह राजपूत उम्र निवासी -207 जनता क्वार्टर , इन्दौर का होना बताया ।
आरोपी ने पूछतांछ में बताया कि वह वर्तमान म.नं. – 207 जनता क्वार्टर , इन्दौर में निवास कर रहा है तथा प्रेस्टीज कॉलेज इन्दौर से इंजिनीयरिंग की पढाई कर रहा है (Criminal is doing Engineering from Prestige College Indore) । उक्त आरोपी चेन लूट के अपराध मे पकडे गये आरोपियों का मुख्य सरगना है । आरोपी एवं उसके साथीदारानो के व्दारा थाना चंदननगर इन्दौर क्षेत्रांतर्गत चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था । आरोपियो द्वारा अन्य किन – किन स्थान पर वारदातो को अंजाम दिया गया है , इस संबंध में थाना चंदननगर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए पूछताछ की जावेगी , जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।