इंदौर के ट्रांसपोर्टर्स नहीं लेकर जाएंगे चाइना का माल , इंदौर ट्रक एसोसिएशन एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जारी की सभी मेंबर को चिट्ठी
इंदौर। पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी बांटने के बाद अब चीन ने हाल ही में भारत के लद्दाख की गलवान घाटी में कायराना हरकत करते हुए साजिश पूर्ण भारत के 20 जवानों को मौत के मुंह में पहुंचा कर अत्यंत ही निंदनीय कार्य किया है। चीन की ऐसी हरकत के बाद यदि हम उसके माल का परिवहन, व्यापार उपयोग,उपभोग करते हैं तो यह हमारे लिए भी अत्यंत शर्म की बात होगी। इसी सोच के साथ इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आज से चाइना के माल की बुकिंग एवं परिवहन का बहिष्कार करते हुए सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों एवं चीन के माल की खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारियों को चाइना के माल की बहिष्कार की जानकारी दे दी है।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश की बॉर्डर एवं मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए वीर सपूतो ने अपने प्राण का बलिदान दिया है उन्हें ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट व्यापारी भाई,हम्माल भाई, ड्रायवर भाईयों की और सेभावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारे देश के वीर सपूत जिन्होंने देश की सीमा की सुरक्षा, मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है उन्हें हम एक सच्ची श्रद्धांजलि दें ओर वह श्रद्धांजलि हम चायना के माल का विरोध करके,चाइना के माल का हमारे वाहनो में परिवहन बंद करके, चायनाके माल का ट्रांसपोर्ट पर बुकिंग बंद करके,हम्माल भाई चायना की के माल की लोडींग अनलोडींग बंद,ड्रायवर भाई चायना के माल से भरे ट्रक को चलाना बंद कर विरोध करके एवं देश के व्यापारी भाई भी खरीदी बिक्री बंद करके अपना विरोध करे एवं देश की जनता भी संकल्प करे की हम चाइना के माल को नही खरीदेंगे तभी हमारे वीर सपूतों को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएगें।