Madhya Pradeshइंदौर
गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी का एम वाय में मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में किया पेश, पांच दिन की रिमांड मंज़ूर, करोड़ों के जीएसटी चोरी का मामला
इन्दौर – गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को इन्दौर की जिला कोर्ट में पेश किया , बता दे पिछले दिनों डीआरआई ने करवाई करते हुए मुंबई से पकड़ा था गुटखा कारोबारी को डीआरआई ने, 237 करोड़ की टेक्स चोरी के मामले में डीआरआई ने करवाई कर पकड़ा , पूछताछ के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से पांच दिन का और रिमांड डीआरआई को मिला , इस दौरान कई और मामले में हो गई आरोपी से पूछताछ वही जांच के दौरान विदेशी सम्पर्क भी आई गुटखा कारोबारी की डिटेल उसकी भी की जा रही है जांच वही लॉक डाउन के दौरान भी अवैध तरीके से किया गया व्यपार , फिलहल पूछताछ के बाद डीआरआई को 22 जून को कोर्ट के समक्ष करेगी पेश।
बाईट -चंदन ऐरन , डीआरआई वकील