Madhya Pradeshइंदौर
लग्जरी कार से गुटके की तस्करी, देवास से इंदौर अा रहा था माल, करीब एक लाख के पाउच पकड़े
एंकर। इंदौर की ग्वालटोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार में बड़ी मात्रा में गुटखा पाउच भरकर ले जा रहे तीन लोगों को पकड़ा है जब पुलिस चेकिंग कर रही थी उस दौरान पुलिस ने कार को रोका था जिसमें चेकिंग के दौरान डिक्की में बड़ी मात्रा में गुटखा पाउच की बोरियां रखी थी जो फिलहाल में प्रतिबंधित है जहां पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो यह गुटखा पाउच देवास जिले से इंदौर बेचने के लिए लाया जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही चेकिंग के दौरान पकड़कर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है जहां पर पकड़ा गए माल की कीमत ₹70000 बताई गई है
बाईट। जांच अधिकारी। थानां ग्वालटोली