‘ चंपू’ ही निकला अजमेरा, फॉर्च्यूनर ड्राइव करके इंदौर के लिए निकल पड़ा था, क्राइम ब्रांच ने हाईवे पर ही दबोचा तीस हज़ार इनामी भूमाफिया
एंकर – इंदौर के फरार भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा काे क्राइम ब्रांच ने सांवेर रोड से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया चंपू लंबे समय से फरार चल रहा था चम्पू पर 30 हजार का इनाम था, थाना बाणगंगा, लसुड़िया, तेजाजी नगर, तुकोगंज थाना क्षेत्र में 18 मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन में वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि 15 मामलो में चंपू काफी लंबे समय से फरार चल रहा था पुलिस के मुताबिक चंपू अजमेरा लखनऊ और नेपाल मैं फरारी काट रहा था सूत्रों के मुताबिक चंपू को पुलिस ने नेपाल से ही गिरफ्तार किया है कागजी कार्रवाई में पुलिस ने उसे इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड से गिरफ्तार होना बताया है चंपू ने अपने परिवार के साथ मिलकर फीनिक्स टाउनशिप समेत कई अन्य कॉलोनी काटकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। दिसंबर 2019 में भूमाफिया अजमेरा की तलाश में पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर पत्नी याेगिता से पूछताछ की थी। इसके बाद योगिता को गिरफ्तार कर लिया गया था। क्योंकि वह चंपू की कंपनी के बोर्ड में शामिल है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंपू उर्फ रितेश पिता पवन अजमेरा निवासी पालीवाल नगर इंदौर उज्जैन से अपनी सफेद रंग की कार (एमपी 09 डब्ल्यूए 2930) को खुद चलाते हुए इंदौर की तरफ आ रहा है। टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ सांवेर रोड पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया। बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में आए चम्पू और अन्य के खिलाफ कालिंदी गोल्ड सिटी को लेकर 4 मामले दर्ज हैं। जिसमें से एक मामले में वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि तीन मामलो में गिरफ्तारी होना बाकी है। इसी तरह थाना लसुड़िया में फीनिक्स टाउनशीप को लेकर आरोपी और अन्य के विरुद्ध 11 मामले दर्ज हैं। यहां भी एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी के विरुद्ध सैटेलाइट हिल्स काॅलोनी नायता मुडंला को लेकर, थाना तेजाजी नगर और थाना तुकोगंज में एक-एक अपराध दर्ज हैं। आरोपी पर 18 मामले दर्ज हैं, इनमें वह तीन में गिरफ्तार हो चुका है
बाइट – एसपी हेड क्वार्टर सूरज वर्मा