Madhya Pradeshइंदौर
पिता इंदौर में टी अाई के रूप में देशसेवा कर रहे तो बेटे ने ज्वाइंट की एयरफोर्स, लेफ्टिनेंट फ्लाइंग ऑफिसर बन किया गौरांवित
न्यूज़ – इंदौर में पदस्थ थाना अधिकारी अजीत सिंह बैंस के पुत्र दुष्यंत सिंह बैंस ने अपने पिता की ही तरह देश की सेवा करने की ठानी और आज वह दिन आया जब उन्होंने अपनी ट्रेनिंग खत्म कर हैदराबाद में देश की वायु सेना को बतौर लेफ्टिनेंट फ्लाइंग ऑफिसर ज्वाइन किया।
इस मौके पर उनके टीआई पिता ने भारती न्यूज़ से बात करते हुए बताया की उन्हें बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है क्योंकि अब उनके साथ उनके सुपुत्र भी भारत माता की सेवा कर सकेंगे, देश के लिए वह बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ेंगे जबकि वह खुद देश के भीतर समाज के दुश्मनों से लड़ते रहे हैं।