नशे की गोलियां बेचने और खा कर चाकूबाजी करने वाले बड़े को वारदात से पहले ही दबोचा, रतलाम में लूट के आरोप में इसी गैंग पर इनाम था, लगातार तीसरे दिन इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता
———————— प्रेस नोट ———————–
• अनलाक- 1.0 के मद्देनजर बडी़ घटना को अंजाम देने से पहले ही नशीली दवा(अल्प्राजोलम टेबलेट) का सेवन कर चाकूबाजी कर लूट करने वाली गैंग के 05 सदस्यों को क्राईम ब्राँच इन्दौर एवं थाना चंदननगर की टीम व्दारा किया गया गिरफ्तार
• आरोपीगण व्दारा नशीली दवा का सेवन करने के पश्चात नीमच , मंदसौर एवं रतलाम मे चाकूबाजी कर दिया था लूट की वारदात को अंजाम।
• रतलाम एसपी व्दारा जिला रतलाम के नामली थाने मे हुई चाकूबाजी एवं लूट के आरोपीयों को पकडने के लिये की गई थी 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा।
• इंदौर शहर मे घटना करने के पूर्व ही आरोपीगण को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से 4500 अल्प्राजोलम टेबलेट एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं लूटी हुई मोटरसायकल भी की गई जप्त।
• आरोपीगण के विरुध्द मंदसौर रतलाम एवं नीमच जिले मे हत्या का प्रयास (307 भादवि), चाकूबाजी सहित लूट (394 भादवि) एवं 379 भादवि के तहत किये गये हैं मामले दर्ज।
• आरोपीगण व्दारा सिलसिलेवार आधा दर्जन घटनाओं को दिया गया अंजाम।
• राजस्थान के निंबाहेडा के दवा व्यपारी से लाते थे टेबलेट्स , पाँच गुना दाम पर बेचते थे।
इंदौर दिनांक 21 जून 2020 – पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन श्री विवेक शर्मा इन्दौर व्दारा इन्दौर तथा झोन के समस्त जिलो में अल्प्राजोलम टेबलेट्स का नशा कर चाकूबाजी एवं लूट करने वाले आरोपीयों की धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के व्दारा इन्दौर शहर मे अवैध मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं के कारोबार में सक्रिय गिरोह के संबंध मे आसूचना संकलित कर, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया व्दारा उपपुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच आलोक शर्मा एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व मे टीम का गठन कर नशीली दवाओं का सेवन कर लूटपाट करने वाले गिरोह की धरपकड करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना चंदननगर की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की दो बाईक पर सवार कुल पांच लोग बडी मात्रा मे अल्प्राजोलम टेबलेट खरीद कर इंदौर मे ला रहे हैँ तथा इंदौर शहर मे सप्लाय करते हैं कुछ ही देर मे थाना चंदननगर क्षेत्र मे बाईक पर आने वाले हैं। सूचना विश्वसनीय होने से थाना चंदननगर पुलिस को अवगत कराया गया तथा साथ लेकर चैकिंग पाईंट लगाया गया तभी मुताबिक हुलिये के पांच व्यक्ती दो मोटर सायकल पर आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम (1) मुस्तकीम पिता मुस्लिम पठान उम्र 21 साल नि. मदिना मस्जिद के पास आजाद नगर इंदौर (2) मोहम्मद दाउद पिता बबलू वकिम एहमद उम्र 21 साल नि. रविदासपुरा छत्रीबाग बडे घोडे के पीछे छत्रीपुरा थाना इंदौर, (3) मोहम्मद अली पिता जाकिर अली उम्र 19 साल नि. गलीनं 03 मकान नं 04 ग्रीन पार्क कालोनी चंदननगर (4) साजिद उर्फ मुरली पिता मोईनुद्दीन उम 21 साल नि.गली नं 01 म.नं.121 एस सेक्टर लोहेवाला गेट चंदननगर इंदौर एवं (5) मोहम्मद इरफान उर्फ बिंदु पिता मोहम्मद अबरार उम्र 21 साल नि. गीतानगर इंदौर का होना बताये। आरोपीगण की तलाशी लेने पर उनके पास से बडे बाक्स में अल्प्राजोलम टेबलेट के रखे मिले प्रत्येक बाक्स मे ALPRAZOLAM TABLET IP 0.5 MG लिखा होना पाया गया बक्से के अंदर रखी टेबलेट गिनने पर कुल 4500 टेबलेट मिली जिसको खरीदने बेचने का लायसेंस तलब किया जो नही होना बताया। आरोपी की कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट की परिधी मे आने से आरोपी के कब्जे से अल्प्राजोलम के पत्ते जिसमे कुल 4500 टेबलेट किमती करीबन 40 हजार रुपये की समक्ष गवाहान के विधिवत् जप्त कि गयी तथा आरोपी को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट मे विधिवत् गिरफ्तार किया गया । बाद आरोपीगण को थाना लाकर थाना चंदननगर मे अपराध क्र /20 धारा 8/22स्वापक औषधी और मनप्रभावी अधीनियम (N D P S ACT )1985 का पंजीबध्द किया गया ।
आरोपी मुस्तकिम, अली एवं दाउद ने पूछताछ पर बताया की दिनांक 17/06/2020 को वसीम नि. ग्रीन पार्क कालोनी , गुलफान नि. गुलजार कालोनी एवं आवेश निवासी आजादनगर इंदौर के दारा उन्हे फोन कर बुलाया गया तथा सभी लोग फूटी कौठी चौराहे पर इकठ्ठा हुये तथा आपस मे प्लान बनाया की नीमच से अल्प्राजोलम टेबलेट खरीद कर लाना है । फिर सभी 06 लोग दो मोटर सायकल एक पल्सर मो.सा बिना नंबर की व एक सी डी डीलक्स गाडी नं. MP 09 VT 2632 पर सवार होकर बेटमा , बदनावर , रतलाम , मंदसौर होते हुये नीमच पहुंचे । एक गाडी पर अली दाऊद ओर आवेश साथ थे व एक पल्सर गाडी काले व लाल रंग की थी जो की गुलफाम चोरी करके फुटी कोटी चौराहे पर से लाया था उस गाडी पर गुलफाम , वसीम व मुस्तकीम थे। सभी आरोपीगण रात को नीमच मे रुके तथा दिनांक 18/06/2020 को उनके व्दारा उनके साथी फरदीन के साथ जाकर निंबाहेडा राजस्थान से एक केमिस्ट शाप से अल्प्राजोलम टेबलेट्स करीब 4800 खरीदी गयी उसके पश्चात गोली का नशा करने के बाद वह लोग मो.सा पर सवार होकर हाईवे पर चाकूबाजी कर लूटपाट करने लगे सर्वप्रथम उनके व्दारा थाना झिरन जिला नीमच मे हाईवे पर शाम के करीब 06 बजे राजस्थानी ढाबे के पास एक मो.सा सवार व्यक्ती को रोका तथा उससे उसका पर्स मांगा तो उसने पर्स नही दिया तो उसे धारधार चाकू से पेट पर चाकू मारकर घायल कर के भाग गये जिस पर से थाना झिरन मे अपराध क्रमांक 132/2020 धारा 324 307 34 भादवि का कायम किया गया है। उक्त घटना के पश्चाच आरोपीगण मंदसौर तरफ भाग गये तथा मंदसौर मे दलौदा थाना क्षेत्र से उनके व्दारा एक व्यक्ती से उसकी मो.सा क्रमांक MP 14 MX 4923 छिन ली गई तथा सभी 06 आरोपीगण के व्दारा भागने की कोशिश की गई जिसमे से तीन आरोपीगण वसीम , गुलफाम एवं आवेश को दलौदा पुलिस व्दारा पीछा कर पकड लिया गया था। शेष तीन आरोपी मुस्तकिम , अली एवं दाउद वहाँ से फरार हो गये थे। फिर रास्ते से मुस्तकिम व्दारा एक अन्य बजाज पल्सर मो.सा. क्रमांक MP13JE9212 रास्ते से चोरी की तथा मुस्तकिम उक्त मो.सा पर सवार हो गया तथा अन्य आरोपी अली एवं दाउद अन्य मो.सा सी डी डील्कस पर सवार होकर रतलाम तरफ आये तथा रतलाम के नामली थाना क्षेत्र मे मुस्तकीम ने एक पल्सर मो.सा पर सवार व्यक्ती को रोका तथा उसको चाकू मारकर उसका पर्स जिसमे 400 रुपये थे वह छिन कर इंदौर तरफ भाग गये उसके पश्चात वह लोग इंदौर आ गये तथा इंदौर मे उनके व्दारा राजस्थान से लाई हुई टेबलेट साजीद एवं मोहम्मद इरफान को बेच दी गई ।
आरोपी मुस्तकिम के विरुध्द थाना आजाद नगर , थाना चंदननगर , एरोड्रम , भवरकुआ , मे आधा दर्जन चोरी के अपराध पंजीबध्द है तथा आरोपी तीन माह पहले ही जेल से छूटा है ।
आरोपी दाउद के विरुध्द भी थाना चंदननगर , सदर बाजार एवं छत्रीपुरा थाना क्षेत्र मे करीब आधा दर्जन चोरी ,मारपीट , अवैध हथियार रखने एवं डकैती की योजना बनाने जैसे गंभीर अपराध पंजीबध्द हैं।
आरोपी साजीद , अली , एवं इरफान के विरुध्द भी चंदननगर थाना क्षेत्र मे एक-एक अपराध 25 आर्मस एक्ट व अवैध रुप से शराब बेचने का पंजीबध्द है।
आरोपीगण को इंदौर शहर मे बडी घटना को अंजाम देने से पहले ही क्राईम ब्राँच इन्दौर एव थाना प्रभारी चंदननगर योगेश तोमर की टीम व्दारा गिरफ्तार करने तथा उनसे नशीली दवा की बडी खेप करीब 4500 टेबलेट , लूटी हुई मोटर सायकल , घटना मे प्रयक्त चाकू जप्त करने मे पुलिस को सफलता हासिल हुई है । आरोपीगण कहाँ से नशीली दवा लाये हैं तथा अन्य किन लोगो से माल लिया करते थे इस संबंध मे पूछताछ कि जा रही है तथा अन्य लोगो के नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्वयाही की जावेगी । उक्त दवा का सेवन करने के उपरान्त व्यक्ती बेसुद सा हो जाता है तथा पूर्व मे भी कई अपराधियो ने इसका सेवन कर अपराध घटित किये है।
Crime branch indore busted drug peddlers in indore