Madhya Pradeshइंदौर
पुलिस को सूचना देने वाला ही निकला हत्यारा, कनाडिया हत्याकांड का मात्र तीन घंटे में खुलासा
पुलिस ने चंद घंटों में किया कनाड़िया के अंधे क़त्ल का पर्दाफाश ।
कनाडिया पुलिस को आज सुबह बाईपास पर निर्माणाधीन सोजतिया पार्क कॉलोनी मैं एक अज्ञात डेड बॉडी प्राप्त हुई थी उसकी शिनाख्त देवराज ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी कटनी के तौर पर हुई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और मौका मुआयना के आधार पर लोगों से पूछताछ की और महज दो से 3 घंटों के भीतर अंधे का पर्दाफाश करते हुए आरोपी खलक सिंह रजक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व जनता को गुमराह करने के लिए सुबह सबसे पहले आरोपी द्वारा ही आसपास के लोगों को बताया गया था कि मृतक के साथ यह घटना हुई है ।पुलिस अधीक्षक पूर्व युसूफ कुरैशी द्वारा संपूर्ण पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Indore blind murder case solved in three hours