अन लॉक वन के बाद अपराध रोकने के लिए शहर में चलाए गए ताबड़ तोड़ अभियान इसीलिए पिछले साल के जून के बनिस्पत इस साल के जून में कम हैं अपराध – विवेक शर्मा, आईजी इंदौर रेंज
इंदौर में जारी अनलाॅक 1.0 के दौरान ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी, कि बेरोजगारी बढ़ने के कारण शायद अपराधों में एकाएक वृद्धि होगी परंतु इंदौर पुलिस के द्वारा 1 जून के प्रारंभ से अपराधियों की धरपकड़ अभियान के कारण हर गंभीर अपराध में पिछले वर्ष की अपेक्षा कमी आई है। माह जून 2020 में 3 सप्ताह की अवधि में इंदौर पुलिस द्वारा 25 गिरफ्तारी वारंट एवं 239 स्थाई वारंट तामील किए गए , 27 मुलजिमों की पैरोल कैंसिल करा कर वापस जेल भेजा गया, 44 अपराधियों की हिस्ट्री शीट एवं दो गैंग हिस्ट्रीशीटर खोली गई है। मोबाइल स्नैचिंग, चैन स्नैचिंग लूट एवं हत्या के समस्त सनसनीखेज मामलों में त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई जिस कारण अपराधों में कमी आई है ।
बाईटः- विवेक शर्मा इंदौर आईजी
इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी आपराधिक रिकाॅर्ड के व्यक्तियों एवं नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान जारी रखा जाए ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सकें।
Ig indore vivek sharma on crime control