इंदौर का खजराना थाना बना कॉविड आदर्श थाना, आवेदन ड्रॉप बॉक्स में, थर्मल स्क्रीनिंग, प्रोटेक्शन शीट इत्यादि से रखेंगे पूरे थाने को संक्रमण से दूर
इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के खजराना थाना को कोरोना के इस दौर में सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए एक नया रूप देते हुए आदर्श थाना बनाया गया हे कोरोना के पहले चरण के दौर में जब एक भय दहसत का माहौल था तो मरीजों का भी बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में पोजेटिव आकड़ा सामने आया था जिसको देखते हुए अब आगे की रोज मरा कार्य को लेकर थाने में हर आने वाले सख्स की थर्मल स्केनिंग की जा रही हे पीड़ित को परिसर में ही बनाए गए सेनेटराइजर बॉक्स में आवेदन रखा होता हे वही अंदर बैठे पुलिस कर्मी के द्वारा ही सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुनवाई की जा रही हे वही संकम्रण से भी बचा जा रहा हे आने वाले दिनों में डीआईजी ने जब इस थाने पहुंचकर निरिक्षण किया था तो जिलेके सभी थानों को इस प्रकार का रूप देने की बात भी कहि थी
khajrana police station of indore became covid ideal
बाईट संतोष सिंह थाना प्रभारी खजराना