कोरोना में इंदौर पुलिस को डाइट प्लान देकर तुरंत स्वस्थ करने वाले डीआईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा से टिप्स के रहे कई अन्य राज्यों के अफसर
इन्दौर देश का कोरोना में हार्ट स्पॉट बना हुआ है और इस दौरान कई पुलिस कर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे अपने पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने की सूचना जैसे ही डीआईजी हरि नारयण चारी मिश्र के पास पहुची उन्हें तो उन्होंने अपने संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों को स्वस्थ्य करने का बीड़ा उठाया और वह उसमे सफल भी हुए , बता दे डीआईजी ने अपने संक्रमित पुलिस कर्मियों का डाइट प्लान बनाया ,डाइट प्लान में नियनित भोजन और हरी सब्जियों को प्राथमिकता दी गई , वही योग और विटामिन सी जिसे इम्युनिटी बढ़ती है उसको ध्यान में रखते हुए संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों को दिया गया जिसके कारण मात्र पांच दिनों में ही संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर पहुच गया ,वही डीआईजी का भी कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है वही डीआईजी जल्द से अपने द्वारा बनाया गया डाइट प्लान स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के साथ सांझा करेगे जिसे की उसे और संक्रमित लोगो भी ठीक हो सके।
diet plan from DIG indore for police team
बाईट – हरि नारयण चारी मिश्र , डीआईजी , इन्दौर