इंदौर के देपालपुर में पहली बार अाई महिला थाना प्रभारी, बोलीं सबसे पहले मनचलों को ठीक करूंगी
देपालपुर(जेपी नागर)- इंदौर जिले के देपालपुर थाना में पहली बार किसी महिला टीआई ने थाना प्रभारी के पद पर सुश्री मीना कर्णावत ने पदभार ग्रहण किया है।मीडिया से रूबरू हुईं थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने तथा लोगो को न्याय दिलाने हेतु विशेष कार्य करने की बात कही।
बता दें कि इंदौर जिले के देपालपुर थाना प्रभारी के रूप में पहली बार किसी महिला टीआई ने पदभार ग्रहण किया है, जिस पद पर पहली बार मीना कर्णावत द्वारा पद संभाला गया है।
नवागत थाना प्रभारी ने बताया कि वह नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। वहीँ कोरोना के चलते उन्होंने नगर में घूम कर लोंगो से सोशल डिस्टेंसिनग,मास्क लगाना ओर बिना वजह भीड़ नहीं करने की समझाईश दी।
Women’s police station incharge for the first time in Depalpur