इंदौर पुलिस रेंज से बाहर भेजे गए अफ़सर अब ‘ सीट वापसी ‘ के लिए लगा रहें हैं मंत्रियों के चक्कर
इंदौर। हाल ही में आई तबादला सूची में इंदौर के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए गए जिसके बाद से ही कई अधिकारी अपना तबादला रुकवाने के लिए मौजूदा सरकार ने मंत्रियों के चक्कर लगाते देखे गए।
सूत्रों की माने तो इंदौर रेंज से बाहर ट्रांसफर हुए एक एसपी भी मौजूदा सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के यहां अपना ट्रांसफर रुकवाने की गुहार करते हुए नजर आए हालांकि की केस आवेदन कर माननीय मंत्री महोदय ने कोई हामी नहीं भरी है किंतु उनके प्रयासों से इंदौर में बने रहने की चाह साफ दिखाई देती है।
ऐसे ही नोट रेंज में पदस्थ एक डीएसपी भी मंत्री जो विधायकों के चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए हैं, असल में इंदौर जैसे बड़े महानगर जैसी ‘ शानदार ‘ सीट को कोई नहीं छोड़ना चाहता, इसके लिए कई अधिकारी सालों तक नेताओं की तपस्या में लगे रेहतें हैं।
Officers engaged in ministers round for returning seat in indore