Madhya Pradeshइंदौर
लॉक डाउन में इतना बोर हुआ को अन लॉक में घर से मीलों दूर पैदल ही निकल पड़ा नाबालिग, जब पैर दुखने लगे तो ऑटो लेकर घर पहुंचा, डर के मारे घर वालों को अपहरण की बता दी कहानी, पुलिस जांच में पोल खुली,इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले मेडिकल व्यवसाई का नाबालिक बेटा अपने घर से बिना बोले लापता हो गया था इधर परिजन बच्चे के अपहरण होने की संखा में पुलिस के पास पहुंचे थे तो दूसरी तरफ बच्चा पैदल पैदल सिमरोल तक जा पंहुचा था जब बच्चे के पैर दर्द हुआ और ऑटो चालक से मदद मांगकर अपने घर देर शाम पंहुचा तो परिजनों को पूरी कहानी बतलाई बच्चे के मुताबिक वह बहुत समय से घर में था और घूमने के इरादे से इतना लम्बा चला गया लेकिन उसने डर के कारण परिवार को उसके अपहरण होने की बात बतला दी अब पुलिस सभी बिन्दुओ पर बच्चे से पूछताछ करेगी
bhanwarkua police will insvestigate in kidnapping doubt of medical owner son
बाईट इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी भवरकुआं