बिना छुए ही बजने लगी खजराना गणेश मंदिर की घंटी, देखिए कैसे हुआ कोरोना काल में साइंटिफिक चमत्कार
इंदौर खजराना गणेश मंदिर भी हो रहा हाईटेक बिना हाथ लगाए इशारे से ही बजेगी गणेश घण्टी
इंदौर लाकडाउन के चलते पिछले तीन महीनो से सभी धर्मस्थल बंद है प्रशाशन द्वारा बंद के आदेश दिए गए थे लेकिन अब शहर अनलॉक हों रहा है लेकिन अभी भी धार्मिक स्थल को अनलॉक नहीं किया गया प्रशाशन ने कुछ ही दिनों में शहर के सभी मंदिरों को खोलने के भी संकेत दे दिये है ! जिसे देख खजराना गणेश मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन हेतु तैयारियां की जा रही है !
वी ओ : इंदौर में अब कुछ ही दिनो मे श्री गणेश मन्दिर खजराना के पट दर्शनार्थियों के लिए खोले जाने है वही मंदिर प्रबंधन द्वारा कोरोना वायरस लिए सावधानी भी बरती जा रही है बहुत जरूरी है आगे सावधानी रखी जाए जिसके लीये श्री गणेश मन्दिर खजराना इन्दौर में एक सेंसर युक्त घंटी इंस्टॉल की गई है। जिसे हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं है यह सेंसर के द्वारा ही बजती है दर्शनार्थियों को केवल अपना हाथ घंटी की ओर दिखाना होगा उसी से ही यह घंटी अपने आप बजने लगेगी। जिससे भक्त दूर से ही दर्शन कर व बिना हाथ लगाए घण्टी बजा सकते है जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके यह सुविधा भक्तो को मिलने जा रही है ! यह हाईटेक घण्टी इंदौर में पहली बार किसी मंदिर में लगने वाली घण्टी होगी यह घण्टी मन्दिर में एक गणेश भक्त द्वारा लगवाई गई है !
बाईट : अशोक भट्ट, मन्दिर पुजारी
khajrana ganesh mandir is going to be hitech
बाईट : नारू भाई, सेंसर घण्टी निर्माणकर्ता