Madhya Pradeshइंदौर
बेजुबान कुत्ते को गोली मारी, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया तो तुरंत ले गए अस्पताल, जानवरों के प्रति संवेदना दिखाते हुए पुलिस ने भी हत्या के प्रयास में दर्ज किया मामला, इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र की गुलाब बाग कॉलोनी में शोएब नामक लड़के ने मौज मस्ती में मार दी गोली
इन्दौर में स्वान पर गोली मारने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल इन्दौर में यह पहला मामला जहा एक स्वान पर गोली चलाने के मामले में पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
जी हां घटना इंदोर के गुलाब बाग कालोनी की है यहां रहने वाले शोयब ने क्षेत्र में घूमने वाले स्वान पर गोली चला दी , घटना की जनाकारी जब क्षेत्रीय रहवसियो के माध्यम से पीपल्स फ़ॉर एनिमल के सदस्यों को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुचे और उन्होंने स्वान को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया वही पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को दी वही पुलिस ने पूरे ही मामले में स्वान पर हमला करने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईट – प्रियांशु जैन ,शिकायत कर्ता, एवम सदस्य पीपल्स फ़ॉर एनिमल्स सदस्य,इन्दौर
young boy shoot a dog in fun