चाकू की नोंक पर दिन दहाड़े बाइक लूटने वाले बदमाश मात्र कुछ घंटो में ही पकड़े गए, छत्रीपुरा थाने की कार्यवाही
इंदौर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर दिनदहाड़े बाइक लूट कर फरार हो रहे चार बदमाशों को चंद घंटों में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों से धारदार चाकू और लूटी गई बाइक की बरामद
वीओ- मामला छतरीपुरा थाना क्षेत्र के महूनाका पर फरियादी दिनेश अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था इस दौरान चार बाइक सवार बदमाशों ने उसे चाकू अड़ा कर लूटने का प्रयास किया लेकिन दिनेश बदमाशों को चकमा देकर भाग रहा था इसी दौरान घेराबंदी कर चाकू की नोक पर बदमाश दिनेश से उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चारों बदमाशों अपनी गिरफ्त में ले लिया है पकड़े गए चारों बदमाश द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश है आरोपियों पर कई लूट और अन्य वारदातों के मामले दर्ज है फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से दो धारदार चाकू यूपी गई दो पहिया वाहन बरामद किया गया है वहीं पुलिस अन्य और भी मामलों में बदमाशों से पूछताछ कर रही है
police arrested looted team within few hours
बाइट – आर एन भदौरिया थाना प्रभारी