चंपू की बीवी भी निभा रही लेडी डॉन का किरदार, पति के बेचे हुए प्लॉट्स का स्टेलमेंट करने के लिए लगवा रही प्लॉट धारकों को अपने घरवालों से फ़ोन, एएसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे प्रार्थी
इंदौर शहर में तकरीबन 200 लोगों से ज्यादा 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले चंपू अजमेरा के खिलाफ एक बार फिर पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं इस बार चंपू की पत्नी के परिवार वालों के खिलाफ पीड़ित लोगों ने शिकायत की है दरअसल चंपू कि गिरफ्तार में आने के बाद चंपू की पत्नी योगिता अजमेरा के परिवार वाले अब पीड़ितों के ऊपर दबाव बना रहे हैं और उन्हें प्लाट का पैसा देकर सेटलमेंट करने की बात कह रहे हैं जबकि 2007 में जिस राशि में उन लोगों ने प्लॉट खरीदा है उतना ही रुपए आज की तारीख में देने की बात कर रहा है पीड़ित लोगों का कहना है की लसूड़िया थाने के फिनिक्स टाउनशिप के मामले में रोजाना चंपू के परिजनों का फोन आ रहा है और वह हमारे प्लॉट के अमाउंट में एक , दो लाख कम देने का कहकर सेटलमेंट करने की बात कह रहे हैं जबकि वर्तमान स्थिति में यदि प्लॉट की कीमत देखी जाए तो काफी ज्यादा है ऐसे में लगातार दबाव बनाया जा रहा है और उसी के लिए अब फिर से सभी ने एक साथ होकर चंपू अजमेरा उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है वहीं एडिशनल एसपी का कहना है कि पीड़ित लोगों से आवेदन लिया गया है संबंधित थाने भेजकर इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है ।
बाइट – शशिकांत कनकने एडिशनल एसपी
champu’s wife playing a role of lady don