Madhya Pradeshइंदौर
चंदननगर व छत्रीपुरा टी आई के नाम छोड़ा सूइसाइड नोट – सर मेरे परिवार का मेरे उधार से कोई लेना देना नहीं, ज़हर खाकर मर गया सैलून का मालिक, तीन अस्पताल लेकर घूमे परिवारजन लेकिन किसी ने नहीं लिया
इंदौर चन्दन नगर थाना क्षेत्र में आने वाले 79 हरीहर नगर सेक्टर D के रहने वाले व लाबरिया भेरू पर राहुल जेंट्स पार्लर चलाने वाले सतीश परमार उम्र 52 वर्ष ने आज आत्महत्या कर ली । पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमे परिवार को कुछ दबंग सूदखोरों से परेशान व प्रताड़ित करने के साथ जान से मारने व आये दिन अलग अलग प्रकार कि यातनाएं दिए जाने की बात कही गई है।
सूदखोरों के दबदबे के आगे अपना मुखिया खो जाने के बाद सहमा परिवार अब तक कुछ कह नही पा रहा है वही इन सूदखोरों के हौसले 7वे आसमान पर है।
suicide in pressure of borrow
बाईट – रितेश, मृतक के रिश्तेदार
बाईट – रामविलास, जांच अधिकारी