घरों में खाना बनाने का काम करती,उसका देख के हाथ भी साफ कर लेती, शातिर महिला चोर गिरफ्तार, पांच लाख के जेवरात बरामद, इंदौर के एमआईजी थाने की घटना
एमआईजी पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार किया हे जिसने जिस घर में खाना बनाने की नौकरी करती थी उस ही घर में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था जहा 5 लाख के करीब का सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर फिर से अपने काम में लग गई थी लेकिन पुलिस की सख की सुई उस पर आकर टिक गई और महिला ने पुलिस को पूरी चोरी की घटना करना शिवकार कर लिया पुलिस ने आरोपी महिला से चोरी का माल जब्त कर लिया हे
एमआईजी थाना क्षेत्र के श्री नगर में रहने वाली प्रीति नामक महिला ने थाने आकर शिकायत चोरी की दर्ज करवाई थी जिसमे पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात का चोरी होना बतलाया था उसके बाद पुलिस ने घर में जब काम करने वाले नोकरो से पूछताछ की तो उसमे आरोपी आशा भी थी जो खाना बनाने के साथ पार्लर का काम भी करती जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी की पूरी घटना से पर्दा उठा गया
mig police arrested a thief maid
बाईट विजय सिसोदिया थाना प्रभारी