Madhya Pradeshमध्यप्रदेश अन्य
फ़ोन पर भाजपा के कार्यकर्ता को भयंकर गालियां देने वाली श्रेष्ठा जोशी को गिरफ्तारी की मांग लेकर दलित मोर्चा के लोगों ने उज्जैन एसपी ऑफिस पर धरना दिया
आज समस्त दलित समाज के लोगो द्वारा श्रेष्ठा जोशी और उनके सभी साथियों की गिरफ्तारी के किये उज्जैन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ओर धरने पर बैठे 4 महीने के बाद आज तक गिरफ्तारी नही हुई है
जिसके लिए सरकार के प्रति नाराजगी है हम समस्त दलित समाज के लोग प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि आरोपी स्रेष्टा जोशी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए नहीं तो पूरा दलित समाज उज्जैन एसपी ऑफिस पर भूख हड़ताल करेगा वह सड़क को सड़कों पर उतरेंगे आज माननीय एसपी साहब ने हमें आश्वस्त किया है दो-तीन दिन में गिरधारी हो जाएगी अगर नहीं हुई तो दलित समाज पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन करेगी
arresting demand of shrestha joshi in ujjain