पत्नी के अपने ही दोस्त से नजयाज़ संबंध के चलते वकील ने कि आत्महत्या, बोला सास भी भड़काती थी की तेरा पति अच्छा नहीं कमाता, तू उसकी तीनों प्रॉपर्टी हड़प ले – पंढरीनाथ थाने में दर्ज हुआ मामला
पत्नी के अवैध संबंध से परेशान वकील ने की आत्महत्या
– दो दिन पहले खाया जहर, आज तड़के हुई मौत
इंदौर। पंढरीनाथ में रहने वाले एक वकील ने जहर खाकर आत्महत्या को अंजाम दिया है। वकील ने आत्महत्या से पहले 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा है जिसमे जिक्र किया है कि वो अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से परेशान है। पत्नी और उसके प्रेमी के अलावा वकील ने सास, साडू भाई और एक महिला को जिम्मेदार बताया है।
पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार दो दिन पहले वकील संजीव मेहरा ने जहर खा लिया। उन्हें इलाज के लिए परिजन ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहा आज सुबह उनकी मौत हो गई। मेहरा के पास सुसाइड नोट मिला है जिसमे लिखा है कि पत्नी अंतिम का योगेश द्विवेदी नामक शख़्श से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात से वकील आहत है। उसने पत्नी अंतिम मेहरा, प्रेमी योगेश द्विवेदी, सास हेमलता वर्मा, साडू भाई अरुण टांक, पत्नी की मुह बोली माँ रंजना दुबे को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में जिक्र किया कि मै पत्नी से बहुत प्रेम करता था। उसने धोखा दिया। पिछले 8 माह से उसका अफेयर चल रहा है। मैंने उसे काफी समझाया पर नहीं मानी। उसका व्हाट्सएप और कॉल रिकॉर्ड चेक किया तो एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर मेहरा ने 5 दिन पहले थाने पर शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।
स्टैटस में किया पत्नी और प्रेमी को सार्वजिनक
वकील मेहरा ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में पत्नी और प्रेमी को उजागर किया। योगेश की फोटो को अपलोड करके लिखा कि ये है पत्नी का आशिक। मेरी मौत के जिम्मेदार।
आई लव यू बेटा छोटे भाई का रखना ख्याल
योगेश ने सुसाइड नोट में ये भी जिक्र किया कि मेरी संपत्ति मेरे दोनों बच्चों की है। बेटे हर्षित और हार्दिक के लिए आईलवयू लिखा। बड़े बेटे हार्दिक के लिए लिखा कि अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर बनना और छोटे भाई हर्षित का ख्याल रखना।
lawyer did suicide due to wife affair