कपड़ा व्यापारी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाला उद्योगपति प्रमोद सेठी गिरफ़्तार, कुछ माह पहले पलासिया थाने की मिलीभगत से उधारी का रुपया मांगने आए पहवा को थाने में बैठवा दिया था, विजयनगर पुलिस ने किया गिरफ़्तार
कपड़ा व्यापारी को आत्म ह्त्या के लिए उकसाने वाले उसके ही रिश्तेदार प्रमोद सेठी को विजय नगर थाना पुलिस ने सीहोर से उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक रिसोर्ट में फरारी के दौरान आराम फरमा रहा था
दरअसल मई माह में विजय नगर थाना इलाके में रहने वाले हरीश पाहवा ने अपने घर पर ही आत्म ह्त्या कर ली थी, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमे उसमे अपनी मौत का जिम्मेदार अपने दूर के रिश्तेदार प्रमोद सेठी को ही ठहराया था, मृतक ने सेठी को लगभग २३ लाख रूपये उधार दिए थे , और वह वापिस मांग रहा था। सेठी लगातार पैसे देने में आना कानी कर रहा था, अंतत एक दिन सेठी ने झूठी शिकायत कर पाहवा पर पुलिस कार्यवाही भी करवा दी थी. इसी बात से आहत होकर हरीश पाहवा ने घर पर ही आत्मह्त्या कर ली थी, मौके से मिले सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर प्रमोद सेठी के आत्म हत्या के दुष्प्रेरण की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. , आरोपी उसी वक़्त से फरार चल रहा था. विजय नगर थाना पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली की आरोपी प्रमोद सेठी सीहोर के एक रिसोर्ट में छुपा है, इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया
industrialist arrested for torture and suicide case of cloth merchant
बाइट– तहजीब काजी ( थाना प्रभारी विजय नगर )