एमएसएमई दिवस पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने उद्योग भारती के कार्यक्रम में शिरकत की
आज दिनाक 27 जून 2020 विश्व एम एस एम ई दिवस पर लघु उद्योग भारती , इंदौर इकाई द्वारा सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आथित्य मैं ग्राहक सेवा प्रतिष्ठान मैं संघोष्ठी का आयोजन किया गया , श्री शंकर जी केन्द्रीय एम एस एम ई बोर्ड सदस्य भी ही है
श्री शंकर जी द्वारा उद्योगपतियो से खुली परिचर्चा कर उनकर उनकी उघोग के विकास की योजनाएं पर साथ रहने का विश्वास जताया , शहर को तीन आद्योगिक
क्लस्टर दिलाने जिसमे फार्मा , आई टी , प्लास्टिक हेतु प्रयासरत है , जल्द ही बैंको के साथ मिलकर लघु उद्योगों को सरलता से लोन मिले इसके लिए भी प्रयास जारी है,
सहायक निदेशक श्री नीलेश त्रिवेदी द्वारा उधोगो के केंद्रीय नियमो और नियमो के बारे मे जानकारी दी गयी
फार्मा ऊधोग के श्री अनिल खारिया द्वारा ऊधोग के लिए प्रबोधन दिया गया
संचालन सचिव श्री अमित चावला द्वारा किया गया
आभार अध्यक्ष श्री धनंजय चिंचालकर द्वारा किया गया
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री महेश गुप्ता , श्री संजय पटवर्धन , श्री विनीत जैन , श्री परेश खंडेलवाल व अन्य उद्योगपति सम्म्लित हुए
shankar lalwani attended udyog bharti program