व्यापार संघ अध्यक्ष कोडवानी का आरोप – महापौर मालिनी गौड़ के लड़के एकलव्य गौड़ ने मुझे पटक पटक के मारा, एकलव्य गौड़ – मैं बात करने गया था, उल्टा कोडवानी के साथियों ने मेरे साथियों पर कट्टा लगाया और पीटा, पुलिस थाने में देर रात चला बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा
इंदौर में राजनीतिक विवाद लगातार सामने आ रहे है इसी कड़ी में एक विवाद थाने पहुचा महापौर मालिनी गौड़ के लड़के एवम कांग्रेस नेताओं का जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षो से आवेदन लेकर जांच के बाद करवाई करने की बात कही।
इन्दौर में कोरोना संकट काल मे भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा लगी हुई है। जहा पिछलो दिनों कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर प्रकरण दर्ज करवाये वही अब बीजेपी ने कई कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज कर लिए , अतः इसी कड़ी में एक और विवाद थाने पहुचा , बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता गोपाला कोडवानी के साथ महापौर मालिनी गौड़ के लड़के एकलव्य गौड़ ने मारपीट की , इसकी सूचना जैसे ही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओ को लगी तो दोनो पक्षो के लोग थाने पहुच गए और जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आये ,वह पुलिस ने दोनो पक्षो से आवेदन लेकर जांच के बाद करवाई करने का आश्वशन दिया।
बाईट – गोपाल कोडवानी, कांग्रेस नेता
बाईट – एक लव्य गौड़, पुत्र, मालिनी गौड़ – महापौर, इंदौर
बाईट – राकेश व्यास , एडिशनल एसपी ,इन्दौर
late night high voltage drama of bjp congress leaders in police station