Madhya Pradeshमध्यप्रदेश अन्य
बड़वानी में भी चप्पल से पीटने के बाद फूंका कमलनाथ का पुतला, चीन से साठ गांठ के आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका लगाये मुर्दाबाद के नारे।
निवाली/बड़वानी नगर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चप्पलों से पिटाई की जिसमे नगर के कई कार्यकर्ता मौजूद थे उन्होंने बताया कि किस तरह चीन को व्यापार में छूट देकर देश को बर्बाद करते गये जिसको लेकर हम कमलनाथ की निंदा करते हे।
बाइट – कन्हैयालाल सिसोदिया (जिला जनपद सदस्य)
oppose of kamalnath in barwani also
निवाली से विरेन्द्र कुमावत की रिपोर्ट