माफियाओं की अचानक गिरफ्तारी एक बहुत बड़ा गेम प्लान , पिछले दो हफ्ते में मिल गए सारे फरार भूमाफिया ? – कांग्रेस
जीतू सोनी की गिरफ्तारी के साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है।जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए है।कांग्रेस को शक है, कि अचानक से सभी बड़े भूमाफिया और मोस्ट वांटेड अपराधी कैसे गिरफ्तार हो रहे है। पुलिस ने पिछले 15 दिनों के दौरान चंपू अजमेरा, लक्की धवन, महेन्द्र सोनी और जीतू सोनी जैसे बड़े शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी गिरफ्तारी में कहीं ना कहीं बड़ी सांठगांठ हुई है।क्योंकि भाजपा के कार्यकाल में ही इन अपराधियों को संरक्षण मिलता था और अब भाजपा की सरकार आने के बाद इनकी गिरफ्तारियां भी हो रही है।इस गिरफ्तारी के पीछे कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा है।क्योंकि कमलनाथ सरकार के दौरान सभी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।भाजपा नेताओं ने माफिया की इस कार्रवाई के विरोध में भी खड़े हुए थे।और भाजपा सरकार आने के बाद अचानक हो रही एक साथ गिरफ्तारी कई सवाल खड़े करती है।
politics started on jitu soni arrest
बाइट – नरेन्द्र सलुजा,मीडिया समन्वयक,कांग्रेस