झाड़ फूंक की आड़ में तांत्रिक ने की लड़की से छेड़छाड़, कमरदर्द का दिखाने पहुंची थी युवती, तांत्रिक को किया जूनी इंदौर पुलिस ने गिरफ़्तार
इंदौर की जुनीं इंदौर पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है जिसने झाड़ा फुकी के नाम पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ की हरकत की थी जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुचकर शिकायत दर्ज करवाई थी आज पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है
जुनीं इंदौर थानां क्षेत्र के गुलजार कलोंनी में रहने वाला असफाक बाबा को इलाज को ठीक करने के लिए तंत्र झाड़ा फुकी का काम कर लोगो को चुना लगा रहा था जब एक युवती अपनी कमर के दर्द को लेकर इस बाबा के पास पहुँचि तो बाबा ने अकेले का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ हरकत करना शुरू कर दी जब पीड़िता डर से तो वह कुछ नह बोली जब घर पहुंच कर परिजनों को पूरी घटना बतलाई तो इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुचे ओर बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी आज पुलिस ने तांत्रिक बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
tantric molested a girl who went for backache