संदीप अग्रवाल और ट्विंकल डांगरे हत्याकांड पर खुल कर बोले DIG हरिनारायणचारी मिश्रा – कोई राजनैतिक दबाव नहीं था , पुलिस ने पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ काम किया
भारती न्यूज़ के 'ख़ास मुलाकात' कार्यक्रम में अन्य मुद्दों पर भी खुल के बोले DIG मिश्रा
इंदौर। पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा ने भारती न्यूज़ और पत्रिका ‘हमारी ज़िन्दगी’ के संपादक डॉ सौरभ माथुर को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इंदौर के बहुचर्चित हत्याकांडों पर खुल के बात की और ये साफ किया कि पुलिस पर किसी भी प्रकार का राजनैतिक दबाव नही था।
उन्होंने ये भी बताया कि इंदौर पुलिस ने किस तरह पिछले दस वर्षों से लंबित 100 से अधिक मामलों को सफलता के साथ सुलझाया और बढ़ते इंदौर शहर में नए प्रकार के आर्थिक अपराधों पर नकेल कसने के साथ देश के पहले साइबर हैल्प लाइन के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि साइबर हैल्प लाइन ने पिछले एक साल में तीन हज़ार से अधिक लोगो की सहायता की है।
महिला अत्याचार के आंकड़ों में कमी नहीं लेकिन जाँच में कई मामले दुरूपयोग के पाए गए, बाकि सभी मामलो में तत्परता और संवेदनशीलता से कार्यवाही करी गयी
2019 में इंदौर को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाना है , बढ़ते शहर में नए प्रकार के अपराधों पर नकेल के लिए हर संभव प्रयास
उन्होंने और भी कई मुद्दों पर खुल के बात की, पूरा इंटरव्यू देखें और सब्सक्राइब करें हमारा youtube चैनल :