Madhya Pradeshइंदौर
कंप्यूटर बाबा को फिर याद आई अवैध रेत खनन की, बोले शिवराज सरकार में एसडीओपी पर हमला हो गया, हालांकि बाबा पर ख़ुद रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लग चुका है
इंदौर महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह सरकार पर लगाया निशान कंप्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराजसिंह के सत्ता में आते ही रेत माफिया फिर सक्रिय हो गए देवास जिले के सतवास में SDOP के अमले पर हमला किया जिसमें पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल है। माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही की जाय एवम अवैध खनन पूर्णतः बन्द किया जाए अन्यथा संत समाज चुप नहीं बैठेगा अवैध खनन करने वालो को बक्सा नही जााएग संत समाज आंदोलन करेगा
बाईट कंप्यूटर बाबा अध्यक्ष
षड्दर्शन संत समिति मध्य प्रदेश
Computer Baba again reminded of illegal sand mining