साली को भेज रहा था अश्लील विडियोज, जीजा की हरकत से नाराज़ साली ने दर्ज करवाया मामला, जीजा गिरफ्तार, इंदौर के छत्रीपुरा का मामला
साली को सोशल मीडिया अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ छत्रीपुरा थाने पर हुवा प्रकरण दर्ज , दो वर्ष पहले पत्नी से हो चुका है तलाक , पत्नी के परिजनों को बदनाम करने के लिए कर रहा था मेसेज , पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू
वही छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की युवती को अश्लील मैसेज भेजने वाले पूर्व जीजा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है छत्रीपुरा टीआई की माने तो आरोपी इमरान उर्फ टोनी दवरा अपनी तलाक शुदा पत्नी की बहन को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो मेसेज भेज रहा था इसी को लेकर युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है गोरतलम्ब है कि इमरान मल्हारगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रिसीटर बदमाश है और उसकी अश्लील मानसिकता के चलते ही उसकी पत्नी से उसका दो साल पूर्व तलाक हुवा था इसी बाद बदला लेने की नीयत से इमरान दवरा व्हाट्सऐप पर पूर्व पत्नी की बहन को अश्लील वीडियो भेजी जा रही थी पयलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है
brother-in-law arrested for sending obscene videos to sister-in-law
बाईट – थाना प्रभारी छत्रीपुरा