सतवीर, साजिद और संदीप को मिल रहा था लोकल थानों से संरक्षण, पूछताछ में खुल सकते हैं और भी कई राज़, इंदौर क्राइम ब्रांच ने कल शहर के ही इलाकों से फरार भूमाफियाओं को गिरफ्तार किया था
जिन माफियाओ की गिरफ्तारी पर 50 हज़ार रूपये का था इनाम, शहर के विभिन्न थानों की पुलिस सरगर्मी से कर रही थी तलाश , ,क्राइम ब्रांच ने शहर के ही अलग अलग अलग हिस्सों से किया गिरफ्तार ,
ऑपरेशन क्लीन माफिया के वक़्त से फरार तीन आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, लगभग छह माह से फरार थे 50 हजार रूपये के इनामी
पूर्व सरकार के वक़्त चलाये गए ओपरेशन क्लीन माफिया के दरमियान सतवीर छावड़ा , संदीप रमणी, और साजिद चंदनवाला के विरुद्ध कई शिकायते पुलिस को विभिन्न थानों में प्राप्त हुई थी ,साजिद चंदनवाला पर पूर्व में भी 40 से अधिक प्रकरण दर्ज है,पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये गए ऑपरेशन के तहत इन तीनो बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने के निर्देशों पर कार्याही की गई है, अधिकरियों के मुताबिक़ तीनो आरोपियों को शहर के ही अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है
पुलिस अधिकारियो द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा उन्ही की पोल खोल रहा है , तीनो आरोपियों पर शहर के अलग अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज थे, आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था , लेकिन फिर भी तीनो आरोपियों को शहर के ही अलग अलग हिसो से गिरफ्तार किया गया है, बहरहाल यह साफ होता है की बदमाशों को स्थानीय थाना पुलिस का सहयोग प्राप्त था ,अलग अलग थानों में धोखाधड़ी समेत अन्य मामलो में आरोपियों को संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया है वही पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ,
crime branch arrested some more land mafia’s
बाइट– सूरज वर्मा ( पुलिस अधीक्षक मुख्यालय )