दवा व्यापारी को चाकू मार बैग छीनने का प्रयास करने वाला निकला उसी की दुकान का सफाईकर्मी, बहन की शादी में लिया हुआ कर्ज चुकाने के लिए किया था कांड
इंदौर के दवा बाजार के व्यापारी कपिल मित्तल से 2 लाख से नगदी भरा बैग लूट कर भागने वाले आरोपी राहुल पंचवाल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है आरोपी दवा बाजार में सफाई का काम करता है उसने काफी दिनों से व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी कल देर शाम उसने व्यापारी जब 2 लाख नगदी से भरा बैग लेकर जा रहा था तभी गला दबाकर आरोपी ने बेग लूटने की कोशिश की और भागते भागते चाकू मारकर फरार हो गया लेकिन वह रुपए नहींले जा सका जिसके बाद तुरंत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही है आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया हे
अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए भाई ने लूट की योजना बनाकर लूट की राशि से कर्ज को पूरा करने के लिए बना अपराधी और दवा व्यपारी को ही अपना निशाना बनाते हुए व्यपारी से दो लाख की नगदी से भरा बेग लूट ने की योजना बनाई थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया संयोगितागंज थाना क्षेत्र के दवा बाजार के व्यपारी कपिल मित्तल को उस समय आरोपी राहुल ने निशाना बनाया जब कपिल नगदी से भरा बेग लेकर जा रहा था पीछे से आया आरोपी राहुल ने कपिल का गला दबाकर बेग लेकर भागने का प्रयास किया जब व्यपारी ने विरोध किया तो आरोपी ने व्यपारी को चाक़ू मार कर हत्या करने का प्रयास किया और खाली हाथ भाग निकला लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद आरोपी की भागते समय हो गई थी जिसके बाद तुरंत कुछ ही घंटो में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
knife attack to snatch the bag of own shop owner for paying debt of sister wedding
बाईट हरिनारायण चारि मिश्र डीआईजी