Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradeshइंदौर

ठगी का अब तक देश में सबसे दिलचस्प मामला – हॉलीवुड फिल्म नाउ यू सी मी को देखकर रचा ठगने का तरीका, जादू टोने से किसी और का पैसा वीडियो में दिखा चंगुल में फंसे व्यक्ति को दिलवाने का देते थे झांसा, बस पत्रकार को फ़ोन करना पड़ा भारी, इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार

इंदौर

★ करोडों रूपये का फर्जी वीडियो दिखाकर  ठगी करने वाले तीन सदस्य क्राईम ब्राँच  की गिरफ्त में।

★ तांत्रिक क्रियाओं पर होने वाले अंधविश्वास का लाभ उठाकर ठगते हैं लोगों को।

★ शर्त के लिये उकसाकर , गुमराह कर लोगों का पैसा ऐठते थे।
★ कई लोगों को बना चुके थे शिकार और शर्त की राशि न देने पर अडी बाजी कर लूट लेते थे रूपये।

★ इंदौर, भोपाल सहित लगभग पूरे भारत में लोगों को ठगा, वर्तमान में गैंग सक्रिय है।

★ वीडियो दिखाकर, फर्जी नोटों का गोदाम बताकर तांत्रिक के माध्यम से रूपये गायब कराने की लगाते थे शर्त, शर्त में 50,000 से 1,00,000 रूपये लूटते थे।

★ आरोपीगणों से मोबाईल हैण्डसैट, बच्चों के बैंक के नोट , नगदी कुल 50,000 रूपये , 01 पण्टर नोट एवं 01 फोर व्हीलर कार क्रमांक MP20CJ3859 इग्निस बरामद।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2000 रूपये के नोटों की 15 गड्डियाँ , 500 रूपये के नोटों की 230 गड्डियाँ जप्त की हे  जिन पर बच्चों का बैंक छपा हुआ है । इन गड्डियों के ऊपर एक असली नोट लगाकर उसे डिब्बों में व्यवस्थित सजाकर उसका वीडियो बना लेते थे और उस वीडियों का उपयोग लोगों को नोटों के गोदाम के रूप में दिखाते थे।  गिरोह व्दारा लोगों को फर्जी नोटों से भरे हुये गोदाम का वीडियो दिखाया जाता है और फिर शुरू होता था ठगी काम.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे नकली नॉट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया हे पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से कब्जे से 2000 रूपये के नोटों की 15 गड्डियाँ , 500 रूपये के नोटों की 230 गड्डियाँ जप्त की हेगिरोह का मुखिया मनोज पाल हे जो अपने दो सदस्यों सुमित सक्सेना और कैलाश कौशल के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देता था  गिरोह का मुखिया मनोज पाल व्दारा वदो वर्षों से लोगों के साथ ठगी का यह धंधा कर रहा था  जिसमें उसमें सहयोगी सुमित व संजय लोगों को फंसाने में उसका साथ देते हैं । उक्त गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 2000 रूपये के नोटों की 15 गड्डियाँ , 500 रूपये के नोटों की 230 गड्डियाँ जप्त की गई जिन पर बच्चों का बैंक छपा हुआ है । इन गड्डियों के ऊपर एक असली नोट लगाकर उसे डिब्बों में व्यवस्थित सजाकर उसका वीडियो बना लेते थे और उस वीडियों का उपयोग लोगों को नोटों के गोदाम के रूप में दिखाते थे। उक्त गिरोह व्दारा लोगों को फर्जी नोटों से भरे हुये गोदाम का वीडियो दिखाया जाता है जिसे लोगों में व्याप्त अंधविश्वास का सहारा लेकर तांत्रिक क्रियाओं का उपयोग कर पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने का आरोपी भरोसा दिलाते हैं । लोगों को अपनी बातों में फँसाकर उनसे 50,000 से 1,00,000 रूपये की शर्त लगवाते है व शर्त के नाम पर लोगों से रूपये ऐंठ लेते थे  आरोपी मनोज पाल भी पूर्व में इस तरह की ठगी का शिकार हो गया था जिसने इसी बात का सहारा लेकर अपने साथियों के साथ दूसरे लोगों को ठगना शुरू कर दिया था । 

बाइट – हरिनारायणचारी मिश्र,डीआईजी इंदौर 

आरोपियों ने कई लोगों को अपने जाल में फँसाकर इसी तरह से उनके साथ ठगी की वारदातों को अंजामक दिया हे। ठगी के इस नये तरीके का शिकार अंधविश्वासी व पैसों को लालच करने वाले बडी ही आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं । इंदौर , भोपाल सहित कई शहरों के लोगों ठगी का शिकार बना चुके है । इंदौर शहर में इस तरह के कई गैंग सक्रिय है जो इस तरह के अंधविश्वास का फायदा उठाकर लोगों को ठगने का काम करते है। लॉकडाउन के कारण लोगों में आई आर्थिक मंदी के कारण इस तरह के जल्दी धन अर्जन की स्कीम पर जल्दी भरोसा कर लेते थे ।

बाइट – हरिनारायणचारी मिश्र,डीआईजी इंदौर 

फिलहाल पुलिस आरोपी मनोज पाल व उसके सहयोगी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हे पुरे मामले में हर्षेन्द्र चक्रवर्ती भोपाल इण्डिया बिग न्यूज 7 के व्दारा की गई शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही किहे पूछताछ में और भी कई अहम् खुलासे होने की उम्मीद हे

Dig indore harinarayan Hari exposed fraud inspired from Hollywood movie now you see me

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker