डीआईजी इंदौर ने चेताया – अन लॉक में नए नए बहाने बना कर साइबर अपराधी कर रहें हैं ठगी, जैसे फोन कर आपसे पूछेंगे की आपको राहत सामग्री मिली के नहीं, जीएसटी जमा कराया के नहीं इत्यादि, किसी के भी झांसे में न आए
उधर लॉक डाउन के बाद उसके साइड इफेक्ट इंदौर पुलिस को भी दिखाई देने लगे हैं।। इसके तहत पिछले दिनों नगर निगम द्वारा बांटी गई सामग्री, जीएसटी कर और अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं से जुड़े मामलों में कई साइबर अपराधियों ने इंदौर के लोगों से संपर्क किया और उनसे जानकारियां हासिल की।। शातिर अंदाज में साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी लोगों को फोन कर उनकी समस्या या उनके बकाया कर के बारे में बताकर उनका विश्वास हासिल करते हैं और इसके बाद उनके अकाउंट की गोपनीय जानकारी हथिया लेते हैं।। ऐसे कई ठगी के शिकार हुए लोगों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई है।। जिस पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।। पुलिस की माने तो यह लोग लोगों का विश्वास हासिल करने के बाद उनसे जानकारी हासिल करते हैं ।।इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह के फोन कॉल या विभाग द्वारा बताए जाने पर भी अपने बैंक खातों की गोपीनिय जानकारी किसी से भी शेयर ना करें।। अन्यथा वह भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।।फिलहाल इंदौर पुलिस भी लॉकडाउन के साइड इफेक्ट से जूझ रही है ।।
DIG warns cyber criminals are cheating by making new excuses in unlock
बाइट हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर