कई आरक्षकों ने थाना प्रभारियों की मदद से रद्द करवाया अपना तबादला, सालों से एक ही थाने में जम कर ले रहें हैं ‘ मज़े ‘ , इंदौर एसपी पूर्व करवा सकतें हैं जांच
कोरोना के बाद आला अधिकारियों ने सालों से जमे आरक्षकों को एक थाने से उठाकर दूसरे थानों पर पदस्थ कर दिया था लेकिन आदेश निकलने के बाद भी कई आरक्षकों ने अभी तक संबंधित थाने पर जाकर आमद नहीं ली है वहीं कई आरक्षकों ने अपने थाना प्रभारी के माध्यम से अपने ट्रांसफर कैंसिल करवा लिए बता दे पिछले दिनों इंदौर के आला अधिकारियों ने सालों से जमे आरक्षकों के ट्रांसफर एक थाने से दूसरे थाने पर कर दिए थे , वहीं इसी कड़ी में इंदौर के एमआईजी थाना पर सालो से जमे आरक्षक योगेश जोग का भी ट्रांसफर एमआईजी से कनाड़िया कर दिया लेकिन आरक्षक ने थाना प्रभारी की मेहरबानियो का फायदा उठाते हुए अपने ट्रांसफर को केंसल करवा लिया , वहीं जब पूरे मामले में एसपी विजय खत्री से सवाल किया तो एसपी का भी कहना था कि फिलहाल अभी मैंने कुछ ही दिनों में ज्वाइन किया है लेकिन जल्द पूरे मामले की जांच करवा कर रहे और जो भी आरक्षको के ट्रांसफर हुए हैं वो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से आदेश दिए जाते है कि जिनके आरक्षकों के ट्रांसफर जहा हुए वहां जाकर आमद लेने के फरमान जारी किए जाएंगे और इस दौरान यदि किसी ने थाना प्रभारी या अन्य लोगों की दरखास्त लगाई तो निश्चित तौर पर उन पर भी कार्रवाई होगी।बता दे सालो से जमे आरक्षक थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को थाने क्षेत्र कि अवैध गतिविधियों के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी देते है जिसके कारण कई थाना प्रभारी ऐसे आरक्षकों को ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं छोड़ते जिसके कारण कई आरक्षक खुद भी आरोपियों और अन्य लोगों से साठगांठ कर कई गतिविधियों को वाले वाले अंजाम देते रहते है।
बाइट – विजय खत्री, एसपी , इंदौर
Many constables canceled their transfers with the help of the incharge