इंदौर को 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण में भी नंबर वन बनाने में जुटे सांसद शंकर लालवानी, नई गाइडलाइन जारी होते ही अधिकारियों की बैठक ली
कोरोना के साथ अब सांसद शंकर लालवानी शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुट गए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को ही नई गाइडलाइन जारी की है और सांसद ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इंदौर को नंबर वन बनाने की कार्ययोजना पर काम शुरू करने के लिए कहा।
सांसद ने शनिवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की नई गाइडलाइन पर विस्तृत चर्चा की। नई गाइडलाइन में आत्मनिर्भर भारत भी एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है। साथ ही पानी बर्बादी रोकने, पानी को दोबारा इस्तेमाल करने और सतत व्यवहार परिवर्तन करने जैसे अहम मानक भी जोड़े गए हैं। सांसद ने इन सभी नए मानकों के आधार पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर लगातार सफाई में नंबर वन रहा है और हमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भी पहले स्थान पर आना है इसलिए नई गाइडलाइन जारी होते ही बैहक की है। कोरोना के कारण ऐसे ही तीन महीने बीत चुके हैं और बचे महीनों में हम भरपूर मेहनत करेंगे ताकि इंदौर फिर नंबर वन आ सकें।
सांसद ने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कामों की समीक्षा भी की। स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कामों में राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, हरिराव होलकर छतरी और गांधी हॉल का जीर्णोद्धार अक्टूबर-नवंबर तक पूरा होने की संभावना है। साथ ही शहर के मध्य क्षेत्र में 8 स्थानों पर मैकेनाइज़्ड पार्किंग भी बनाई जाएगी।
सीपी शेखर नगर स्थित नवनिर्मित उद्यान से लगी नदी में नौकाविहार भी शुरू किया जाएगा। साथ ही सांसद ने लालबाग का जीर्णोद्धार तेज़ी से करने के लिए भी कहा है।
सांसद ने कहा कि कोरोना और बारिश की वजह से कुछ कामों में देरी हो सकती है लेकिन ज़्यादातर काम साल के आखिर तक पूरे होने का अनुमान है।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, संदीप सोनी, रजनीश कसेरा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Shankar Lalwani engaged in making Indore number one in 2021 clean survey too