Madhya Pradeshइंदौर
मंत्री बनीं इंदौर की उषा ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत, कटार के मामले पर ट्रोल का जवाब देती हुई बोलीं आप सभी का आशीर्वाद है, सुमित्रा महाजन के घर पहुंच की सौजन्य मुलाकात
संघ के संस्कारों से संस्कारित सुश्री उषा ठाकुर ने इंदौर में बीजेपी के सभी वरिष्ट नेताओ घर पहुँच आशीर्वाद लिया। सबसे पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के निवास पर उनसे मुलाकात की फिर काफिला इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी के निवास पहुँचा जहाँ सांसद महोदय ने मुह मीठा कर बधाई दी। वहाँ से विधायक रमेश मेंदोला के निवास पर पहुँच उनके पिता से आशीर्वाद लिया। साँवेर उपचुनाँव की जिम्मेदारी में व्यस्त विधायक रमेश मेंदोला से मुलाकात नही हो पाई। उसके बाद पार्टी कार्यालय में इंतजार कर रहे सेकड़ो कार्यताओ के साथ संघटन मंत्री जयपाल सिंह चावला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे,महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। यहाँ से निकल मधु वर्मा, विधायक महेंद्र हार्डिया,मनोज पटेल के यहाँ पहुँच बुजुर्गों का आशीर्वाद ले बधाइयां स्वीकारी। जानकारी अनुसार ये कार्यक्रम अभी भी जारी है जिसमे श्री कृष्ण मुरारी मोघे,भँवरसिंह शेखवात,मालिनी गौड़ के साथ अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़
grand welcome of newly cabiner minister usha thakur in home town