कोरोना का असर गुरु पूर्णिमा पर भी, कंप्यूटर बाबा आश्रम पर भी कम ही दिखे श्रद्धालु, सोशल दिस्टांसिंग के साथ हुई गुरु की अर्चना
कोरोना का असर गुरुपूजन कार्यक्रम पर भी हुआ , ऐसा ही एक नजारा कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर भी कैद हुआ , कम्प्यूटर बाबा के आश्रम में बड़ी संख्या में गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते हुए कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर गुरुपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंशन सहित कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया गया ,वही कम्प्यूटर बाबा ने इस दौरान कोरोना को लेकर गाइड लाइन के मापदंडों की दुहाई दी वही जमकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा , कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान सनातन विरोधी मुख्यमंत्री है और जहा मंदिर और मज्जिद शुरू करने चाहिए वहां मुख्यमंत्री ने शराब की दुकान चालू कर दी ।जिस के कारण कम्प्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री पर जमकर आरोप लगाए।
बाईट – कम्प्यूटर बाबा , ष्ट दर्शन साधु मंडल इंदौर
corona impact on guru poornima also less reverent seen in computer baba ashram