डीआईजी इंदौर हुए थानेदारों के मामले में सख्त, कल आरोपी को मदद करने कि शिकायत पर तेजाजीनगर टी अाई को किया था लाइन अटैच, आज जारी की नई गाइडलाइन
इंदौर – इंदौर पुलिस अब जीरो टोलरेंस में काम करने की योजना बना रही है, इसी कड़ी एक गाइडलाइन तय कर पुलिस अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, बता दें पिछले काफी दिनों से इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रिश्वत व सेटिंग के मामले सामने आ रहे है जहां ताजा मामला तेजाजी नगर थाना अधिकारी प्रीतम सिंह ठाकुर से जुड़ा हुआ है जहां उन्हें एक आरोपी को मदद करने के मामले में कल इंदौर आईजी ने दो सिपाहियों समेत लाइन अटैच कर दिया था जबकि कुछ माह पहले ही इसी टीआई को भू माफिया बॉबी छाबड़ा को खजराना थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में भी आईजी इंदौर ने सस्पेंड कर दिया था
इस तरह की घटनाओं को देखते हुए इंदौर डीआईजी ने एक गाइडलाइन जारी कर दी है इस गाइडलाइन के तहत अब थाना प्रभारी के साथ ही थाने पर पदस्थ पुलिस कर्मीयो को जीरो टोलरेंस पर काम करेंगे, वहीं इंदौर डीआईजी ने सख्त हिदायत थाना प्रभारी के साथ ही थाने पर मौजूद अधिकारियों को दे दिए हैं यदि कोई भी थाना प्रभारी या पुलिस कर्मी ऐसी किसी गतिविधि में लिप्त मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं आने वाले समय में समस्त पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जीरो टॉलरेंस पर काम करने की नसीहत दी जाएगी।
बाइट – हरि नारयण चारि मिश्र , डीआईजी , इंदौर
DIG indore became strict release new guidelines for zero tolerance