सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे और इंदौर के टाइल लगाने वाले कारीगर का क्या है कनेक्शन? इंदौर साइबर सेल को मिली अनूठी शिकायत पर हो रही है जांच
इंदौर की साइबर सेल में इंदौर शहर के टाइल्स का काम करने वाले एक मजदूर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अंकिता लोखंडे का पेज बनाकर उसका नंबर सोशल मीडिया पर डाला गया है जिसके बाद से सुशांत सिंह के फेन उसको लगातार फोन कर परेशान कर रहे हैं जिससे वह काफी परेशान हो चला और उसने साइबर् सेल पुलिस की शरण ली साइबर सेल की टीम अब अंकिता लोखंडे के पेज किसने बनाया है इस पूरे मामले में जांच कर रही है
फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है वहीं अब इसी आत्महत्या से जुड़े मामले में एक शिकायत इंदौर के टाइल्स का काम करने वाले मजदूरों ने सयबर सेल में की है पीड़ित मजदूर ने शिकायत की है कि किसी व्यक्ति द्वारा अंकिता लोखंडे का पेज पहले बनाया गया फिर इस पीड़ित का नंबर वहां पर डाला गया जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के फेन लगातार इस मजदूर को परेशान कर रहे हैं इस पेज पर 40 हजार के लगभग फॉलोअर है जिसके बाद साइबर टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच शुरू की है
indore cyber cell investigating on unique complaint in actor sushant suicide case
बाईट। जितेंद्र सिंह एसपी सायबर सेल