Madhya Pradeshइंदौर
फ़िर फेंकी बेटी, नोची हुई आंख के साथ इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में पुलिस को मिली नवजात की लाश, तफ्तीश शुरू
इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में बीती शाम पालदा के एक गोडाउन में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई जहां नवजात के सर पर चोट के निशान भी थे घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा था जहां नवजात के शव को पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया वही नवजात के हाथ पर एक शिलिप भी लगी हुई थी जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है वहीं अब तक परिजनों का कोई पता नहीं लगा है पुलिस फिलहाल में उसके परिजनों की तलाश में जुटी है वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा
again police found newborn baby in bhanwarkua area
बाईट। इंद्रेश त्रिपाठी। थानां प्रभारी