इंदौर के टिंबर मार्केट में फॉरेस्ट विभाग की बड़ी कार्यवाही, अल सुबह छापा मारा, सात ट्रक अवैध लकड़ी पकड़े, मौके से नदारद लोकल अधिकारियों पर भी आज गिरेगी गाज
शहर के सबसे बड़े लकड़ी मार्किट में वन विभाग ने छापा मार कार्यवाही की. इस कार्यवाही से पूरे बाजार में मची खलबली. वन अधिकारियो ने मौके से सात ट्रको को पकड़ा.
इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके मे स्थित टिम्बर मार्किट संचालित होता है,यहाँ बड़ी संख्या में ट्रको से लकड़ी सप्लाय होती रही है , लेकिन अक्सर इस तरह की शिकायते भी मिली है की यहां अवैध तौर पर लकड़ी लाकर बेची जाती है. इसी सिलसिले में वन विभाग के अधिकारी डीएफओ ने योजना बना कर सुबह दो बजे से रेकी की और जब सुबह एक के बाद एक सात ट्रक जब बाजार में पहुंचे तो अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर छापा मारा और दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया, मौके पर मौजूद ट्रक चालक आवश्यक दस्तावेज नही दिखा सके, जानकारी मिली है कि जब वरिष्ठ अफसर कार्यवाही कर रहे थे उसी वक़्त उस इलाके के जिम्मेदार अफसर मौके से नदारद हो गए थे, वरिष्ठ अधिकारी अब दोषी अधिकारियो की भूमिका भी तलाश रहे है , जानकारी मिली है कि टिम्बर मार्किट में पहुंचे सात ट्रको के पास वन विभाग द्वारा दिए गए दस्तावेज ही नही थे,वन विभाग अब इस ऑपरेशन को आगे भी जारी रख कर कार्यवाही करने की बात कह रहा है।
major proceedings of forest department in indore timber market
बाईट – सजंय फुलझडे, डीएफओ ,वन विभाग , इन्दौर