बढ़ते अपराध से दो चार होने के लिए डीआईजी इंदौर ने पूरी रेंज के अफसरों की रखी मीटिंग, कोरोना से बचने के लिए रविन्द्र नाट्य ग्रह में हुई बैठक, अंदर जाने से पहले सभी की हुए स्क्रीनिंग
अनलॉक होते ही इंदौर में क्राइम के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा उसको देखते हुए इंदौर डीआईजी ने क्राइम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसमें इंदौर शहर के थाना प्रभारियों के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे वहीं बैठक में कोरोना गाइड लाइन का भी ध्यान रखा गया
लॉक डाउन के बाद से अनलॉक होते ही इंदौर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है अतः क्राइम के ग्राफ को देखते हुए इंदौर डीआईजी ने आज सभी थाना प्रभारियों सीएसपी एडिशनल एसपी व अधिकारियों की बैठक ली बैठक इंदौर के रविंद्र नाट्य ग्रह में आयोजित की गई बता दे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस व अन्य जो कोरोना से बचाव के नियम है उन को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई बैठक में सभी थाना प्रभारियों को 2 गज की दूरी का ध्यान रखते हुए बैठाया गया वही जो भी अधिकारी मीटिंग में भाग लेने के लिए आए थे बकायदा उनका टेंपरेचर जांचा गया और उसके बाद ही उन्हें बैठक कक्ष में जाने की अनुमति दी जा रही थी वही इंदौर डीआईजी ने जिस तरह से इंदौर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उसको कम करने के साथ ही गुंडों और बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी थाना प्रभारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को दिए हैं वही इंदौर डीआईजी ने समस्त थाना प्रभारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के जो नियम बताए गए हैं उनका भी पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
DIG indore held a meeting of all officers for controlling crime
बाइट -हरि नारयण चारि मिश्र , डीआईजी , इंदौर