मंत्री तुलसी सिलावट में मामले में भाजपा के वेटरन नेता अपने भक्तों के कंधों से चला रहे 303 की गोली जो घूम कर उन्हें ही लग रही, ऐसे ही मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक बताकर चार लोगों पर दर्ज करवा दिया मामला
इंदौर। 2 दिन पहले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चले एक प्री प्लैनड हाई वोल्टेज राजनीतिक घटनाक्रम में अब हर रोज नई मोड़ आ रहे हैं, एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अचानक प्रकट हुई युवती प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से कुछ राजनीतिक सवाल पूछती है और इससे पहले कि वह जवाब दे पाते वहां से अंतर्ध्यान हो जाती है, इस पूरे मामले पर मंत्री तुलसी सिलावट ने छूटते ही बोला था कि यह लड़की कांग्रेस की ओर से प्रायोजित सदस्य है और इसके जैसे करीब दो दर्जन लोगों को कांग्रेस ने भाड़े पर लिया है, अब कांग्रेस की बदकिस्मती देखिए कि बिना दिमाग लगाए बिना प्लानिंग किए बिना हाईकमान से चर्चा किए उनकी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता इंदौर डीआईजी ऑफिस में उसी युवती के समर्थन में पहुंच जाती है और कांग्रेस की बनी बनाई मेहनत पर पानी फेर देती है, जिस युवती पर तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था, उसी मामले में आज कांग्रेस की तरफ से रीगल पर भी कैंडल मार्च निकाला गया जिसके बाद दबाव में आकर इंदौर की लसूडिया पुलिस को 4 व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करना पड़ा।
उन चार आरोपियों को भी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ जोड़ने की भरपूर कोशिश की जा रही है अथवा यह कहा जा रहा है कि वह चारों ही मंत्री सिलावट के कार्यकर्ता थे जबकि इस बात का अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है कि उन चारों का मंदिर तुलसी सिलावट के साथ लेना देना भी है जबकि उस युवती की पूरी सोशल मीडिया प्रोफाइल से जो निकल कर आया है वह सच में चौका देने वाला है क्योंकि उस युवती की सोशल मीडिया प्रोफाइल के हिसाब से वह युवती एक बार में अटेंडर है अथवा शराब से उसका गहरा नाता है और इसी बात पर निशाना लगाते हुए कुछ लोगों ने एक वीडियो भी जारी किया है।
इस पूरे मामले में यह बात तो साफ है कि मंत्री तुलसी सिलावट के दोबारा सरकार में मंत्री बन जाने से कितने लोग बेचैन हैं जिसमें विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है जीनकी अब पिछले कई सालों से दाल नहीं गल रही है, अब वह अपने पुराने भक्तों के कंधों पर थ्री नोट थ्री से फायर कर रहे हैं फिर चाहे वह गोली खुद भाजपा को ही क्यों ना लग जाए।
political drama in a girl asked question to tulsi silawat issue