Madhya PradeshNational Newsइंदौर
विकास दुबे का एनकाउंटर – उज्जैन से लेकर कानपुर जा रही उत्तर प्रदेश में भूमि को रास्ते में ही निपटाया, पूरे देश ने ली चैन की सांस, पुलिस वालों की हत्या बनी मौत का सबब, पूरे देश की पुलिस हो गई थी एक
सौरभ माथुर
Bhartianews.com
उज्जैन से कानपुर ले जाते वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को रास्ते में ही निपटा दिया, अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार जिस एसटीएस के काफिले में विकास दुबे की गाड़ी थी वह पलटी जिसके बाद विकास दुबे ने पुलिस की पिस्टल चीन भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू की जिसमें 1 गोली उसकी कमर पर लगी और एक सीने में, इसे गंभीर हालत में पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब अब उस चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
भले ही पुलिस की यह कहानी मनगढ़ंत हो लेकिन जो हुआ वह बिल्कुल सही हुआ और ऐसा ही होना चाहिए था क्योंकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि विकास दुबे जब एक मंत्री के हत्याकांड में कोर्ट से बरी हो सकता है तो बेचारे पुलिस अधिकारियों के हत्याकांड में सालों लग जाते लेकिन वह फांसी के तख्ते पर नहीं पहुंचता।